
फराह खान ने करण जौहर को दिया बड़ा चैलेंज, क्या फिल्म मेकर कर पाएंगे चुनौती को पूरा ?
ABP News
फराह खान ने करण जौहर को बड़ा चैलेंज दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फराह और करण एक साथ खतरा-खतरा शो में नजर आने वाले हैं.
फिल्म मेकर करण जौहर और फराह खान की मस्ती सोशल मीडिया से लेकर टीवी रियलिटी शोज में देखने को मिलती है. फराह अक्सर करण की टांग खिंचाई भी करती हुई नजर आती हैं, दोनों की बॉन्डिंग पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस है. फराह खान और फिल्ममेकर करण जौहर एक साथ रियलिटी शो खतरा-खतरा के सीजन 2 में दिखाई देने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आने के बाद फराह ने करण जौहर को एक बड़ा चैलेंज दे डाला है.
फराह खान ने करण जौहर को चुनौती देते हुए कहा है, एक बार वह अपने डिजाइनर कपड़ों को छोड़कर 1 मिनट के लिए नॉर्मल कपड़ों पहनकर आएं और वो भी बिना मुंह बनाए. फराह खान ने इसी के साथ कहा है कि करण जौहर के आउट ऑफ द वर्ल्ड कपड़े उनके लिए खतरा-खतरा हैं. फराह ने कहा, कि करण जौहर खतरा-खतरा में ज्यादा भयंकर होने वाले हैं. बता दें फराह खान अक्सर करण जौहर के कपड़ों का मजाक उड़ाती हुई नजर आती हैं.