फरारी 296 GTB दिखाई गई, बनी कंपनी की पहली V6 हाइब्रिड कार
NDTV India
296 GTB ला फरारी और एसएफ90 स्ट्राडेल के बाद फरारी का तीसरी प्लग-इन हाइब्रिड कार है. शानदार लुक्स के साथ यह तकनीक और ताकत से भरी है.
फरारी ने 296 जीटीबी को पहली बार दिखा दिया है जो कंपनी की पहली वी6 हाइब्रिड कार है. ला फरारी और एसएफ90 स्ट्राडेल के यह कंपनी की तीसरी प्लग-इन हाइब्रिड कार है. यह मारानेलो द्वारा बनाई गई पहली मिड-इंजन टू-सीटर बर्लिनेटा है, जिसका मकसद एक मज़ेदार ड्राइव देना है. कार को बाज़ार में F8 Tributo के साथ बेचा जाएगा. कार में 654 बीएचपी का वी6 इंजन है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 122 किलोवाट बनाता है जो कार की ताकत में 165 बीएचपी और जोड़ देता है.More Related News