
फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर संग शादी के बाद की लाइफ के बारे में किया खुलासा, अपने रिश्ते को लेकर कह दी ये बात
ABP News
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की गिनती बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में होती है. अब हाल ही में फरहान अख्तर ने खुलासा किया है कि शिबानी से शादी के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आया है.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को बॉलीवुड के स्टार कपल के तौर पर देखा जाता है. इन दिनों फरहान और शिबानी अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर इस कपल को तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है. अब हाल ही में फरहान अख्तर ने शादी के बाद की जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है. बता दें एक इंटरव्यू में फरहान ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं. फरहान से पूछा गया कि क्या शादी के बाद शिबानी संग उनके रिश्ते में कुछ फर्क आया है. एक्टर ने इस बारे में कहा कि मुझे नहीं पता कि, ये अलग लगता है या नहीं.
मैं और शिबानी तो कई सालों से साथ हैं. ऐसे में देखा जाए तो शादी तो सिर्फ एक आधिकारित तौर पर टैग देना था. लेकिन इन सबके अलावा हमारा रिशअता बहुत ही ज्यादा अद्भुत है. फरहान ने आगे कहा कि हमने जब से डेटिंग शुरू की है, इसे हम एक और स्तर पर लेकर गए हैं. हमेशा की तरह ये बहुत अच्छा लगता है.मालूम हो शादी के बाद फरहान और शिबानी के मुंबई रिसेप्शन और हनीमून को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन उनकी मां हनी ईरानी ने इन सभी अफवाहों को गलत बताया.