
फरहान अख्तर ने वर्ल्ड कप 2011 की जीत को किया याद तो फैन्स बोले- क्रिकेट और सिनेमा ने देश को बर्बाद किया है...
NDTV India
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, मैन ऑफ द मैच. मैन ऑफ द सीरीज. मैन ऑफ द टीम. क्या कमाल का दिन था यह!!! #10YearsOf2011WC.
भारतीय क्रिकेट टीम ने 10 साल (#10YearsOf2011WC) पहले आज ही के दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. यह शानदार जीत थी और इस जीत में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और एम.एस. धोनी (MS Dhoni) का अहम योगदान था. फिर इस जीत ने सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के ख्वाब को भी पूरा किया था. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भारत की इसी जीत के 10 साल पूरा होने पर पुरानी यादों ताजा किया है. फरहान अख्तर ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), युवराज सिंह और एम.एस. धोनी की फोटो शेयर की है. लेकिन इन फोटो पर फैन्स के बहुत ही मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.More Related News