![फरहान अख्तर ने लिया अरबाज खान का ये चैलेंज, बोले- 'जायदाद से अब बेदखल कर दिया जाऊंगा'...देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-07/622kf8m_farhan-akhtar_625x300_06_July_21.jpg)
फरहान अख्तर ने लिया अरबाज खान का ये चैलेंज, बोले- 'जायदाद से अब बेदखल कर दिया जाऊंगा'...देखें Video
NDTV India
फरहान अख्तर ने इस दौरान कहा कि फैन्स हमेशा सेलिब्रिटी से लॉयल रहते हैं, लेकिन ट्रोलर्स किसी के सगे नहीं होते वह सभी को ट्रोल करते रहते हैं.
बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फरहान अख्तर, अरबाज खान के चैट शो 'पिंच सीजन 2' पर लेटेस्ट गेस्ट हैं. शो में फरहान ने कई ट्रोल्स को जवाब दिया और कुछ चैलेंज एक्सेप्ट किया. फरहान ने आगे अपनी सिंगिंग को लेकर भी कई बातें कहीं और साथ ही सलीम-जावेद की सुपरहिट जोड़ी पर भी अरबाज संग अपनी राय रखी. फरहान अख्तर ने इस दौरान एक कॉमेंट पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्हें 'फ्लॉप हीरो' कहा गया था. फरहान ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, इस फ्लॉप हीरो के जरिए आपको मिल्खा जी की कहानी देखनी मिल गई, उसी से मैं खुश हूं.More Related News