
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अनोखे अंदाज में जताया एक-दूजे के लिए अपना प्यार, फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई झलक
ABP News
बीते 19 फरवरी को ही फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसके बाद से इनकी तस्वीरें छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार को अनोखे अंदाज में दर्शाते दिखें हैं.
अपने प्यार को शादी की मंजिल तक पहुंचाना हर किसी की किस्मत में नहीं होता, लेकिन यह बात भी सच है कि प्यार करने वाले दुनिया के किसी भी कोने में हों, ऊपरवाला उन्हें किसी ना किसी तरह से मिला देता है. हाल ही में दो प्यार करने वाले फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को भी एक दूजे का साथ नसीब हुआ है.
बीते 19 फरवरी को ही फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी लेडीलव शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) को अपनी दुल्हनिया बनाया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस समय इनकी शादी की तमाम झलकियां छाई हुई हैं. इस बीच इस कपल की कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जिनमें दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार को बखूबी दर्शा रहे हैं. दरअसल, शिबानी दांडेकर ने हाल ही में अपनी मेहंदी रस्म की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इनमें वह अपने हथेलियों पर सजे फरहान अख्तर के नाम को फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं.