फरवरी 2022 में यात्री वाहनों की बिक्री में आई 6.5 प्रतिशत की गिरावट: सियाम
NDTV India
फरवरी 2022 में, भारत में कुल यात्री वाहन बिक्री 262,984 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में बेचे गए 281,380 वाहनों की तुलना में 6.5 प्रतिशत की गिरावट है.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने फरवरी 2022 के लिए मासिक बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. पिछले महीने भारत में कुल यात्री वाहनों की बिक्री 262,984 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में बेचे गए 281,380 वाहनों की तुलना में 6.5 प्रतिशत की गिरावट है. दोपहिया खंड की बात करें तो फरवरी 2022 में 1,037,994 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज की गई, जो 2021 में इसी महीने के दौरान बेची गई 1,426,865 इकाइयों की तुलना में 27 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं, तिपहिया वाहनों की पिछले महीने बिक्री 27,039 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में बेचे गए 27,656 वाहनों की तुलना में मामूली 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ है. पूरी अवधि के लिए क्वाड्रिसाइकिल की बिक्री 10 इकाइयों की रही, जो फरवरी 2021 में बेची गई 8 क्वाड्रिसाइकिल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक थी.