
फरवरी 2022 में नए वाहनों की बिक्री जनवरी की तुलना 4.5% कम रही, सालाना बिक्री में भी आई 9% की गिरावट
NDTV India
फरवरी 2022 में नए वाहनों की बिक्री 13,74,516 इकाई रही, जो जनवरी 2022 में बेचे गए 14,39,747 वाहनों की तुलना में 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ है. फरवरी 2021 में बेची गई 15,13,894 इकाइयों की तुलना में, उद्योग ने 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने फरवरी 2022 के महीने के लिए वाहन बिक्री का डेटा जारी किया है. पिछले महीने, संचयी नई वाहन रिटेल बिक्री 13,74,516 इकाई रही, जो महीने-दर-महीने के हिसाब से जनवरी 2022 में बेचे गए 14,39,747 वाहन की तुलना में 4.5 प्रतिशत कम है. इसकी तुलना में, एक साल पहले फरवरी 2021 में, वाहनों की बिक्री 15,13,894 इकाई रही थी, जिसके आधार पर फरवरी 2022 में सालाना बिक्री में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. FADA अध्यक्ष, विंकेश गुलाटी ने कहा, "फरवरी के दौरान भी भारतीय ऑटो उद्योग लाल रंग में बना हुआ है क्योंकि इस साल फरवरी 2021 के हिसाब से 9.21 प्रतिशत और फरवरी 2020 के हिसाब से 20.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि एक नियमित प्री-कोविड महीना था."