![फरवरी 2021 में नए वाहनों का रेजिस्ट्रेशन 13.43 प्रतिशत गिरा, जनवरी के मुकाबले भी गिरावट](https://c.ndtvimg.com/2021-03/ll88gvo8_top-10-cars-sold-in-february-2021-maruti-suzuki-leads-the-pack-with-7-models_625x300_09_March_21.jpg)
फरवरी 2021 में नए वाहनों का रेजिस्ट्रेशन 13.43 प्रतिशत गिरा, जनवरी के मुकाबले भी गिरावट
NDTV India
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, फरवरी 2021 में कुल 14,99,036 वाहन रजिस्टर हुए, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 17,31,628 वाहनों का रेजिस्ट्रेशन हुआ था.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने फरवरी 2021 के महीने के लिए मासिक वाहन रेजिस्ट्रेशन डेटा जारी किया. इन आंकड़ों के अनुसार, उद्योग ने पिछले महीने नए वाहनों के रेजिस्ट्रेशन में 13.43 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी है. फरवरी में देश में कुल 14,99,036 वाहन रजिस्टर किए गए जबकि पिछले साल इसी महीने कुल 17,31,628 वाहनों का रेजिस्ट्रेशन हुआ था. जनवरी 2021 से तुलना करें तब भी 5.8 फीसद की गिरावट देखी गई है जब देश में कुल 15,92,636 नए वाहन रजिस्टर हुए थे.More Related News