फतेहपुर: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से जंगलों में रहने को मजबूर हुए लोग, कहा- प्रशासन की तरफ से नहीं मिल रही मदद
ABP News
फतेहपुर में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से लोग पलायन कर जंगलों में रुकने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही.
यूपी के फतेहपुर जिले में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से जहां लोगों ने पलायन कर जंगलों में रुकने का सहारा बना लिया है. पीड़ित इलाके के वासियों से बातचीत की गई जहां उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की उन्हें कोई मदद नहीं मिली. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बाढ़ ने जहां तबाही मचाई वहीं तिलहन की हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई. यमुना नदी अभी भी 100 मीटर में बह रही है, और कई रास्ते पूरी तरह ब्लाक है. वहीं एक दर्जन गांव में अभी भी पानी भरा हुआ है जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. आलम ये है कि यहां ना तो जिला प्रशासन पहुंच रहा है और ना ही उन्हें कोई सरकारी मदद मिल रही है.More Related News