फडणवीस के बयान पर शरद पवार बोले- उद्धव ठाकरे को सीएम बनने के लिए मैंने कहा
ABP News
Pawar on Fadnavis Attack: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि दो साल पहले जब महा विकास आघाड़ी की सरकार बनी थी, तब उन्होंने इस पर जोर दिया था कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.
Pawar on Fadnavis Attack: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि दो साल पहले जब महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनी थी, तब उन्होंने इस पर जोर दिया था कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. पवार के बयान से कुछ घंटे पहले बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वकांक्षा को छिपाए रखा और किसी शिवसैनिक को राज्य के मुखिया के पद पर बिठाने की बात कहते रहे.
पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ में पवार ने मीडिया से कहा, "केंद्र सरकार महाराष्ट्र की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तीन दलों की सरकार को अस्थिर करने के लिए अलग-अलग एजेंसियों का सहारा ले रही है. ईंधन की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर बीजेपी ने चुप्पी साधी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत घटने के बावजूद बीजेपी सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं कर रही है."