
फटी एड़ियों से खून आने की नौबत आने से पहले अपना लें ये घरेलू नुस्खे, गुलाब सी कोमल होगी त्वचा
Zee News
Winter Tips: सर्दियों के मौसम में त्वचा में रूखेपन की सबसे ज्यादा समस्या होती है. पैरों की एड़ियां फटने लगती हैं. इनमें दर्द होता है. यही नहीं खून भी निकलने लगता है. इससे बचने के लिए लोग महंगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तब भी राहत नहीं मिल पाती है, ऐसे में जानिए वो घरेलू नुस्खे, जो फटी एड़ियों से दिलाएंगे निजातः
नई दिल्लीः Winter Tips: सर्दियों के मौसम में त्वचा में रूखेपन की सबसे ज्यादा समस्या होती है. पैरों की एड़ियां फटने लगती हैं. इनमें दर्द होता है. यही नहीं खून भी निकलने लगता है. इससे बचने के लिए लोग महंगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तब भी राहत नहीं मिल पाती है, ऐसे में जानिए वो घरेलू नुस्खे, जो फटी एड़ियों से दिलाएंगे निजातः
1. फटी एड़ियों को करें स्क्रब फटी एड़ियों को सर्दियों में स्क्रब करना चाहिए. चीनी, शहद और नींबू की मदद से इसे तैयार करें. इससे आपकी एड़ियों के डेड सेल्स बाहर हो जाते हैं.