![प. बंगाल में इन 5 लोगों पर टिका है BJP की जीत का दारोमदार, इनमें कई थे दीदी के ही 'सिपहसालार'](https://c.ndtvimg.com/2021-02/oo8vmij_yash-dasguptajoins-bjpwest-bengalpti_625x300_18_February_21.jpg)
प. बंगाल में इन 5 लोगों पर टिका है BJP की जीत का दारोमदार, इनमें कई थे दीदी के ही 'सिपहसालार'
NDTV India
बीजेपी की नजर लंबे समय से बंगाल के भद्रलोक पर थी, इस वजह से बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी दल टीएमसी के कई ऐसे नेताओं को अपनी ओर खींचा है जो 2011 और 2016 में ममता बनर्जी की जीत के सूत्रधार रहे हैं. खासकर बीजेपी ने दक्षिणी बंगाल के नेताओं को अपने में शामिल कर वहां पकड़ मजबूत की है.
पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के पहले चरण में 27 मार्च को वोटिंग होनी है. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं और सियासी जोड़-तोड़ में लगी हैं. बीजेपी के नेता मिशन 200 प्लस के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बीजेपी की नजर लंबे समय से बंगाल के भद्रलोक पर थी, इस वजह से बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी दल टीएमसी के कई ऐसे नेताओं को अपनी ओर खींचा है जो 2011 और 2016 में ममता बनर्जी की जीत के सूत्रधार रहे हैं. खासकर बीजेपी ने दक्षिणी बंगाल के नेताओं को अपने में शामिल कर वहां पकड़ मजबूत की है.More Related News