प्लेन में था चमगादड़, बीच रास्ते से ही दिल्ली वापस लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट
NDTV India
एयर इंडिया की यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तय समय 2:20 बजे तड़के रवाना हुई थी. प्लेन जब करीब 30 मिनट उड़ान भर चुका था तभी इसमें एक चमगादड़ देखा गया. इसके बाद फ्लाइट कैप्टन में प्लेन को वापस ओरिजनल बेस (दिल्ली) ले जाने का फैसला किया.
एक अजीबोगरीब घटना के तहत एयर इंडिया की एक फ्लाइट को गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के बाद इस कारण वापस लौटना पड़ा क्योंकि पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में चमगादड़ होने की शिकायत की थी. एयर इंडिया की यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तय समय 2:20 बजे तड़के रवाना हुई थी. प्लेन जब करीब 30 मिनट उड़ान भर चुका था तभी इसमें एक चमगादड़ देखा गया. इसके बाद फ्लाइट कैप्टन में प्लेन को वापस ओरिजनल बेस (दिल्ली) ले जाने का फैसला किया.More Related News