'प्ले ग्राउंड पर चल रहा अवैध निर्माण नहीं रोका तो ट्विन टावर्स जैसा होगा हाल', बॉम्बे HC ने डेवलपर को दी चेतावनी
AajTak
28 अगस्त को नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर्स गिरा दिए गए. 23 दिसंबर 2004 को एमरॉल्ड कोर्ट के नाम पर भूखंड आवंटित हुआ, जिसमें 14 टावर का नक्शा पास हुआ. इसके बाद योजना में तीन बार संशोधन हुआ और दो नए टावर की मंजूरी दे दी गई. जांच में पता चला कि दोनों टावर्स का कंस्ट्रक्शन मानकों के मुताबिक नहीं था. फ्लैट खरीदारों ने मार्च 2010 में आवाज उठाई और लड़ाई HC से SC तक पहुंची, जिसके बाद अदालतों से टावर्स को गिराने का आदेश दे दिया.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक मामले में मंगलवार को सुनवाई के दौरान डेवलपर से कहा कि अगर वह कोर्ट के स्टे के बाद भी इमारत बनाने का काम जारी रखता है तो उसे भी नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावरों जैसी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक की पीठ एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की, जिसमें दावा किया गया था कि डेवलपर मुंबई के उपनगरीय खार में एक खेल के मैदान के लिए आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है.
आर्किटेक्ट ने सौंपी रिपोर्ट, 20 सितंबर को होगी सुनवाई
हाई कोर्ट ने इससे हफ्ते एक आर्किटेक्ट को उस स्थल का दौरा करने के लिए नियुक्त किया था, जहां डेवलपर ने 1995 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया था. अदालत ने आर्किटेक्ट को एक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था कि यहां किस हद तक निर्माण किया गया है.
पीठ को मंगलवार को सूचित किया गया कि आर्किटेक्ट द्वारा रिपोर्ट पेश कर दी गई है, जिसके बाद अदालत ने मामले को 20 सितंबर को आगे की सुनवाई के लिए स्थगित कर दिया. मुख्य न्यायाधीश दत्ता ने कहा ने कहा, आप सुपरटेक की तरह भाग्य का सामना कर सकते हैं.
खेल के मैदान में हो रहा है निर्माण
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.