
'प्लेयर ऑफ द मैच' श्रेयस अय्यर ने बताया कैसे खेली तूफानी पारी, रविंद्र जडेजा को लेकर कही यह बात
ABP News
भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हराया. इस मैच के लिए श्रेयस अय्यर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी जीत ली है. इस मुकाबले के लिए श्रेयस अय्यर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. अय्यर ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने महज 44 गेंदों में 74 रन बना डाले. मैच के बाद अय्यर ने बताया कि वे किस तरह से बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन की तारीफ भी की.
यंग एंड टैलेंटेड बैट्समैन अय्यर ने कहा, ''जब मैं इस तरह से कदम चलाता हूं पिच पर तो मुझे आराम मिलता है. अगर गेंदबाज तेज होगा तो यॉर्कर डालेगा जैसा आज भी हुआ. मैंने रिकैप में देखा कि मैं वहां कितना गलत शॉट खेलने जा रहा था.''
More Related News