प्लेटफॉर्म पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाएगी पश्चिम मध्य रेलवे
Zee News
पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमारे जोन के रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर मास्क नहीं पहनने वालों से 100 रूपये का जुर्माना लिया जाएगा.'
जबलपुर: कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मकसद से पश्चिम मध्य रेल अपने जोन के सभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाएगी. यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमारे जोन के रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर मास्क नहीं पहनने वालों से 100 रूपये का जुर्माना लिया जाएगा.' रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर मास्क नहीं पहनने वालों से 100 रूपये का जुर्माना लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'पहले से ही इस तरह की कार्रवाई ट्रेनों में सवार यात्रियों पर की जा रही है.' पश्चिम मध्य रेल का मुख्यालय जबलपुर में है और इसके अंतर्गत तीन रेल मंडल आते हैं, जिनमें जबलपुर, भोपाल और कोटा (राजस्थान) शामिल हैं.More Related News