
प्लासी की लड़ाई: गद्दार सेनापति, ना-तजुर्बेकार नवाब और बारिश... गंगा किनारेवाली वो जंग जिसने खोला भारत की गुलामी का दरवाजा
AajTak
प्लासी की लड़ाई. आज से ठीक 266 साल पहले लड़े गए इस युद्ध के नतीजों ने हिन्दुस्तान की गुलामी का दरवाजा खोल दिया. ये लड़ाई एक नातजुर्बेकार नवाब सिराजुद्दौला और एक शातिर अंग्रेज सैन्य अधिकारी क्लाइव के बीच लड़ी गई थी. इस लड़ाई में वफादारियों के बिकने की कहानी है, साजिशें हैं और वो गद्दारी है जिसकी वजह से हिन्दुस्तान पर ईस्ट इंडिया कंपनी का राज पुख्ता हो गया.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल कहा करते थे- 'इतिहास पढ़ो, इतिहास पढ़ो. इतिहास में ही सत्ता चलाने (Statecraft) के सारे रहस्य छिपे हैं'. फ्रांसीसी विचारक जीन बोडिन कहते हैं कि इतिहास का अध्ययन राजनीतिक ज्ञान हासिल करने की कला की शुरुआत है. दरअसल इतिहास के धूल भरे पन्नों को पलटना उबाऊ और नीरस लग सकता है लेकिन इन पन्नों में छिपे सबक ही हमें सुरक्षित भविष्य का भरोसा देते हैं.
266 साल पुरानी बात कौन करना चाहेगा? लेकिन आज हम क्या बात करेंगे ये तो हमारा गुजरा हुआ कल तय करता है. उस रोज की एक जंग ने और उसी दरमियान हुए कुछ घंटों की एक बारिश ने हिन्दुस्तान का मुस्तकबिल तय कर दिया और हमें 190 और सालों की गुलामी में धकेल दिया. जंग के लिए हमारा नवाब तो तैयार था लेकिन नवाबी रंग-ढंग में डूबे बंगाल के इस सूबेदार ने कई गलतियां की.
उस दिन बारिश को जंग के दौरान ही आना था. दोनों ओर से तोपें गरज रही थी, बंदूकें चल रही थीं. तभी बादल गरज उठे. तेज वर्षा शुरू हो गई. अंग्रेजों का मैनेजमेंट और हूनर आज नहीं, तब से ही मशूहर था. उन्होंने तुरंत तारपोलिन से अपने गोले-बारूद और तोपों को ढक दिया. भीगे गोले और बारूद जंग में भला किस काम के. ब्रिटिश कमांडरों ने तुरंत सतर्कता दिखाई. लेकिन बंगाल का नवाब सिराजुद्दौला ये होशियारी न दिखा सका. तोप के सारे बड़े-बड़े गोले भीग कर गोबर हो गए. बारिश थमी. युद्ध एक बार फिर शुरू हुआ. नवाब के सिपाहियों ने जब गोलों को तोप में डालकर चार्ज किया तो सारे फुस्स...
संख्या में बीस मगर रणनीति और तजुर्बे में उन्नीस
ये घोर लापरवाही थी. अंग्रेजों की तोप आग उगल रही थी. हाहाकर मचा रहा था. नवाब के सैनिक ढेर हो रहे थे. आखिरकार सुबह शुरू हुई ये जंग शाम होने से पहले मुकम्मल हो गई. बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को इस लड़ाई से भागना पड़ा. संख्या में बीस मगर रणनीति और तजुर्बे में अठारह-उन्नीस रहने के कारण बंगाल ये जंग हार गया.
दुनिया इस टक्कर को प्लासी की लड़ाई के नाम से जानती है. तारीख थी 23 जून 1757. आज से ठीक 266 साल पहले. दुनिया भर के सैन्य इतिहासकर इस जंग का अपने-अपने नजरिये से पोस्टमार्टम करते हैं.

गोरखपुर (Gorakhpur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अलग अंदाज में फूलों और गुलाल से होली मनाई. भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर उन्होंने सनातन धर्म, एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश दिया. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सत्य और विजय का प्रतीक है, जहां धर्म होगा, वहीं जीत होगी.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

झारखंड के पलामू में हुए एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया है. अनमोल ने अमन को अपना भाई बताते हुए लिखा कि जल्द ही सबका हिसाब होगा. अनमोल बिश्नोई पहले से ही मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

महाराष्ट्र के पालघर में एक सूटकेस से महिला का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई. यह घटना पिरकुंडा दरगाह के पास हुई, जहां कुछ स्थानीय बच्चों ने लावारिस सूटकेस को देखा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.

लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी. झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई और कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.