![प्लाजमा की कालाबाजारी में दिल्ली का लैब टेक्निशियन नोएडा से गिरफ्तार, दो मोबाइल फोन व नगदी मिली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/273e403c765cf6f533145055e1344ed1_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
प्लाजमा की कालाबाजारी में दिल्ली का लैब टेक्निशियन नोएडा से गिरफ्तार, दो मोबाइल फोन व नगदी मिली
ABP News
नोएडा पुलिस ने प्लाजमा की कालाबाजारी कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला है. इसके पास से एक यूनिट प्लाजमा, दो मोबाइल फोन और 2 हजार नगद रुपये मिले हैं.
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने बिसरख थाना क्षेत्र से प्लाज्मा की कालाबाजारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक यूनिट प्लाज्मा, दो मोबाइल फोन तथा 2,000 रुपए नकद बरामद किया है. बुराड़ी का रहने वाला है साहिलMore Related News