![प्लस साइज की महिलाएं जरूर ट्राई करें ये सूट, लुक दिखेगा स्टाइलिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/5cf7c09965650f02f2be6e1e76f69d9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
प्लस साइज की महिलाएं जरूर ट्राई करें ये सूट, लुक दिखेगा स्टाइलिश
ABP News
प्लस साइज की महिलाओं को ड्रेस पहनने से पहले सोचना पड़ता है कि कहीं वह मोटी तो नहीं लगेंगी. ऐसे में हम यहां आपको टिप्स देंगे जो आपकी मदद कर सकती हैं.
सभी महिलाएं अपनी ड्रेस को चुनते समय अपने साइज का ख्याल तो रखती ही हैं, लेकिन दिक्कत की बात तब आ जाती है जब आप का साइज या तो नॉर्मल साइज से कम हो या फिर ज्यादा हो. ऐसे में प्लस साइज की महिलाओं को ड्रेस पहनने से पहले सोचना पड़ता है कि कहीं वह मोटी तो नहीं लगेंगी. इसलिए वह अपने आउटफिट का डिजाइन प्रिंट या फिर कलर सिलेक्शन का काफी ध्यान रखती हैं. ज्यादातर महिलाओं को सूट पहनना बहुत पसंद होता है क्योंकि एक कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आपको काफी अच्छा लुक भी देता है. ऐसे में अगर आप प्लस साइज की है तो हम यहां आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो आपके काम आ सकती हैं. चलिए जानते हैं.
डिजाइनर सूट- सभी की वार्डरोब में एक डिजाइनर सूट जरूर होना चाहिए. यह आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में आसानी से पहन कर जा सकती हैं. आजकल बाजार में कई तरह के डिजाइनर सूट मिल जाते हैं.