प्लंबर का काम करते थे बांग्लादेशी, अवैध रूप से इस शहर में रहते मिले; मकान मालिक भी बना आरोपी
AajTak
अवैध रूप से रहने वालों पर विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले में मकान मालिक को भी आरोपी बनाया गया है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध रूप से रहने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों व्यक्ति यहां भिवंडी के पावरलूम शहर में प्लंबर के रूप में काम करते थे. भिवंडी टाउन पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भिवंडी के इंदिरा नगर इलाके में खोका कंपाउंड में छापा मारा और किराए के मकान से दो लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि 32 और 40 वर्षीय दोनों व्यक्ति भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों पर विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले में मकान मालिक को भी आरोपी बनाया गया है.
बिहार में देवेंद्र प्रसाद यादव बड़े समाजवादी नेता माने जाते हैं और मिथिलांचल इलाके में अच्छी खासी पकड़ है. देवेंद्र 1989 से 1998 तक और 1999 से 2009 तक झंझारपुर से सांसद रहे हैं. वहीं, मोनाजिर हसन 2009 में बेगूसराय से सांसद का चुनाव जीते. वे चार बार मुंगेर से विधायक रहे. हसन ने कहा कि वो जनसुराज में बने रहेंगे, लेकिन कोर कमेटी से इस्तीफा दे रहे हैं.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 दिसंबर, 2024 की खबरें और समाचार: रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसको वह अपने नागरिकों को मुफ्त में देंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के चीफ एंड्री काप्रिन ने कहा कि वैक्सीन का शॉट 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा.