
प्रोवीडेंट फंड: सोच समझकर ही महामारी में पीएफ से निकासी करें, ध्यान रखें ये बातें
ABP News
महामारी के दौरान सभी अपनी जमापूंजी से काम चला रहे हैं. ऐसे वो नौकरीपेशा जिनका पीएफ अकाउंट हैं वो उससे भी निकासी के बारे में सोचते हैं. ऐसा कर तो सकते हैं लेकिन ये बचत आपके रिटायरमेंट के लिए होती है. तो पीएफ खाते से धन निकासी करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है.
आपके पीएफ खाते में जमा धन मुख्य तौर पर आपके रिटायरमेंट प्लान का हिस्सा होता है. इसिलिए, आम तौर ये कहा जाता है कि बिना किसी बड़ी जरूरत के पीएफ से धन निकासी नहीं करनी चाहिए. हालांकि प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन अपने खाताधारकों को धन निकासी की सुविधा देती है. कुछ लोग रिटायरमेंट से पहले कुछ जरूरी कामों के लिए अपनी जमा पर लोन लेते हैं लेकिन महामारी की दूसरी लहर और ब्लैक फंगस के बाद ईपीएफओ ने सुविधा दी कि खाताधारक नॉन रिफंडेबल एडवांस ले सकते हैं. ईपीएफओ ने नॉन रिफंडेबल एडवांस की सुविधा दीMore Related News