प्रोड्यूसर से करते हैं जीएसटी के साथ 6 लाख की डिमांड, इसलिए फिल्मों में नहीं मिलता काम, Daler Mehandi ने खुद किया खुलासा!
ABP News
एक इंटरव्यू में दलेर मेहंदी (Daler Mehandi) ने बताया कि फिल्मों में गाने किस तरह तैयार होते हैं और उन्हें फिल्मों में ज्यादा गाने क्यों नहीं मिलते.
Daler Mehandi Birthday: दलेर मेहंदी (Daler Mehandi) एक जाने माने सिंगर हैं, जो एल्बम के साथ साथ कई फिल्मों में भी अपनी आवाज़ दे चुके हैं. लेकिन फिल्मों में उनकी आवाज कम ही सुनने को मिलती है. अब इसकी वजह क्या है इसका खुलासा खुद सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehandi) ने कर दिया है. उन्होंने बताया है कि वो इतने महंगे सिंगर हैं कि प्रोड्यूसर उन्हें अफॉर्ड ही नहीं कर सकते. एक गाने का लेते हैं 6 लाख रुपयेहाल ही में एक इंटरव्यू में दलेर मेहंदी ने बताया कि फिल्मों में गाने किस तरह तैयार होते हैं और उन्हें फिल्मों में ज्यादा गाने क्यों नहीं मिलते. दलेर मेहंदी के मुताबिक किसी भी गाने को सबसे पहले डमी सिंगर मुंबई में रिकॉर्ड करता है जिसके बाद कुछ नए और स्ट्रगलिंग सिंगर से उस गाने को रिकॉर्ड करवाया जाता है. इसके बाद जो भी आवाज इन सिंगर्स में से सबसे ज्यादा मेकर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स को पसंद आती है उस गाने को रख लिया जाता है. वहीं दलेर मेहंदी किसी भी गाने में अपनी आवाज देने के लिए सबसे पहले पैसों की डिमांड करते हैं. उनकी फीस की बात करें तो वो जीएसटी के साथ 6 लाख रुपए चार्ज करते हैं और पैसे मिलने के बाद ही वो गाना रिकॉर्ड करते हैं. अब इतने पैसे देने के बाद मेकर्स को उनका गाना ही फिल्म में रखना पड़ता है. यही कारण है कि वो फिल्मों के गानों में कम ही आवाज देते हैं क्योंकि प्रोड्यूसर्स उन्हें अफॉर्ड नहीं कर पाते.More Related News