प्रेमी को पाने के लिए महिला ने कर दी ढाई साल के बेटे की हत्या, दृश्यम फिल्म देख ठिकाने लगाई लाश
AajTak
गुजरात के सूरत में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने ढाई साल के बच्चे की हत्या कर दी. बेटे का मर्डर करने वाली महिला की थ्योरी समझकर पुलिस भी दंग रह गई. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने बेटे की हत्या के बाद लाश को किस तरह से ठिकाने लगाना है, यह सब दृश्यम फिल्म देख करके सीखा था.
गुजरात के सूरत शहर में एक ढाई साल के बच्चे की मां नयना मंडावी अपने बच्चे के गुम होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची. मामला दर्ज कराने के बाद बच्चे को लगातार तीन दिन तक खोजती रही, लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश की तो गुमशुदा बच्चे की मां ही शंका के घेरे में आ गई. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा बच्चे की मां नयना मंडावी से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, ढाई साल के बच्चे की हत्या की इस घटना की शुरुआत 27 जून 2023 को हुई थी. सूरत के डिंडोली इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करने वाले महिला नयना मंडावी अपने ढाई साल के बच्चे वीर मंडावी के गुम होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. मामला छोटे बच्चे की गुमशुदगी का था, लिहाजा पुलिस ने बिना देरी किए बच्चे की गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी.
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, मगर कहीं नजर नहीं आया बच्चा
जिस जगह महिला कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती थी, उस जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगालने में शुरू किए. सीसीटीवी में कहीं भी बच्चा साइट से बाहर जाता नहीं दिखा. इसके बाद तय हो गया कि महिला जिस जगह कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती है, वहां से बच्चा बाहर तो नहीं निकला है. पुलिस उस महिला से उसके बच्चे के गुमशुदा होने को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रही थी, लेकिन महिला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही थी.
पुलिस ने गुमशुदा बच्चे की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली. डॉग स्क्वॉड कंस्ट्रक्शन साइट के बाहर ही नहीं गया. यानी पुलिस समझ गई थी कि बच्चा कंस्ट्रक्शन साइट से बाहर जिंदा नहीं गया है.
प्रेमी पर भी लगाया आरोप, पुलिस ने जांच की तो निकला झूठ
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.