
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, लाश को नदी में किया दफन
ABP News
यूपी के कानपुर देहात में पत्नी ने अपने प्रेमी लल्ला और प्रेमी के दो दोस्तों अमन और निखिल के साथ मिलकर अपने ही पति शिव का कत्ल कर दिया. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शिव की लाश को नोन नदी में दफना दिया.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पत्नी ने पति की लाश को सूखी पड़ी नोन नदी के बीच में दफन कर दिया. 6 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा किया. पुलिस ने नोन नदी से लाश बरामद कर ली है साथ ही आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, हत्या में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है. नोन नदी में दफना दिया शवजालिम पत्नी ने मौत की ऐसी इबारत लिखी जिसके बारे में सुनकर सारा कानपुर देहात थर्रा गया. दरअसल, अकबरपुर कोतवाली के बलिहारा गांव में रीता ने अपने प्रेमी लल्ला और प्रेमी के दो दोस्तों अमन और निखिल के साथ मिलकर अपने ही पति शिव का कत्ल कर दिया. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शिव की लाश को सूखी पड़ी नोन नदी में दफना दिया.More Related News