
प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया कत्ल, 165KM दूर ठिकाने लगाया शव, 10 साल बाद पुलिस ने दबोचा
NDTV India
महिला की साल 2011 में रवि के साथ शादी हुई थी लेकिन साथ ही कमल नाम के एक शख्स से उसके अवैध संबंध हो गए थे. इन अवैध संबंधों का पति रवि लगातार विरोध करता था.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक शख्स के कत्ल के मामले में 10 साल बाद उसकी पत्नी को अलवर से गिरफ्तार किया है. पति की हत्या के बाद उसके शव को 165 किलोमीटर दूर ठिकाने लगा दिया था. आरोपी महिला पर दिल्ली पुलिस ने 50 हज़ार का इनाम भी रखा हुआ था. क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले रवि का कत्ल 22 मार्च 2011 में कापसहेड़ा में हुआ था. कत्ल के बाद 10 साल से लगातार उसकी पत्नी शकुंतला फरार चल रही थी और देश के अलग-अलग हिस्सों में छुप कर रह रही थी.More Related News