
प्रेमिका से छुपकर शादी रचा रहा था शख्स, खबर मिलते ही मंडप पर पहुंची महिला, दूल्हे को बनाया बंधक
ABP News
बीती रात अरुण धूमधाम से बारात लेकर अपने गांव के पड़ोस के ही मयूरवा गांव के वार्ड नंबर-दो पहुंचा था. लेकिन कथित प्रेमिका भी अपने परिजनों और कुछ ग्रामीणों के साथ वहां पहुंच गई. हंगामे के बाद शादी टूट गई.
सुपौल: बिहार सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में शख्स को प्रेमिका से छुपकर शादी करना महंगा पड़ गया. प्रेमी की शादी की भनक लगते ही महिला शादी के मंडप पर पहुंची और जमकर हंगामा किया. वहीं, दूल्हे और अन्य बारातियों को बंधक बना लिया गया. दरअसल, थाना क्षेत्र के मयूरवा गांव में सोमवार की रात युवक पूरी तैयारी के साथ बारात लेकर शादी करने पहुंचा था. लेकिन इस बात की भनक दूल्हे की कथित प्रेमिका, जो दो बच्चों की मां है को लग गई. भनक लगते ही कथित प्रेमिका ने मौके पर पहुंच कर शादी रुकवा दी, जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. छुपकर शादी करने पहुंच था शख्सMore Related News