
प्रेग्नेंसी में कोरोना संक्रमण होने पर समय से पहले बच्चे के जन्म का खतरा- रिसर्च में खुलासा
ABP News
रिसर्च में प्रेगनेन्ट महिला को कोविड से जुड़ी एक और दिक्कत का खुलासा हुआ है. शोधकर्ताओं का कहना है कि प्रेगनेन्सी में कोरोना संक्रमण होने पर बच्चे के समय से पहले जन्म का खतरा बढ़ जाता है.
प्रेग्नेन्ट होते हुए कोरोना से संक्रमित महिला के बच्चे को प्रीमैच्योर जन्म का बहुत ज्यादा जोखिम होता है. इसका खुलासा अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने किया है. प्रेग्नेन्सी के 32 हफ्तों से पहले जन्म को समय से बहुत पहले माना जाता है और कोरोना से संक्रमित प्रेगनेन्ट महिलाओं को 60 फीसद अधिक खतरा पाया गया, उसी तरह कोरोना संक्रमित महिलाओं के बच्चों में प्रेगनेन्सी के 37 हफ्ते से पहले जन्म की संभावना 40 फीसद तक बढ़ जाती है. रिसर्च के मुताबिक, जो महिला कोविड-19 के साथ-साथ हाइपरटेंशन, डायबिटीज या मोटापा पीड़ित हो, उसको समय से पहले जन्म का जोखिम 160 फीसद तक बढ़ गया. प्रेगनेन्सी में कोरोना संक्रमण से प्रीमैच्योर जन्म का जोखिमMore Related News