प्रेग्नेंसी के खुलासे के बाद नुसरत जहां ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो की शेयर, बोली- दया सब बदल देती है...
NDTV India
अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
बांग्ला सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में शादी की थी, जो मान्य नहीं है. नुसरत जहां ये भी कहा था कि उनका अलगाव बहुत पहले ही हो गया था, लेकिन इसके बारे में किसी को बताया नहीं था. फिलहाल नुसरत अपने पति निखिल जैन से अलग रह रही हैं और हो सकता है और उनके तलाक की नोबत आ गई है. इस बीच उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है. जिसके बाद उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो की शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं.More Related News