
प्रेग्नेंट महिलाओं को Covid-19 Vaccine लगवानी चाहिए या नहीं? जानिए WHO की सलाह
ABP News
दुनियाभर में इस वक्त वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाना जरूरी है.
नई दिल्ली: देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इस पर काबू पाने के लिए अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इसी बीच एक्सपर्ट्स ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर जल्द ज्यादा से ज्यादा आबादी को वैक्सीन लगा दी जाए, तो इस वायरस पर काबू पाया जा सकता है. वैक्सीन को लेकर देशभर में तमाम सवाल लोगों के दिमाग में घूम रहे हैं. ऐसे में आज आपको कुछ सवालों के जवाब बता रहे हैं. क्या प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए वैक्सीन सुरक्षित है?वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक अभी तक ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिससे यह कहा जा सके कि कोविड-19 की वैक्सीन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक है. ऐसे में अगर कोई प्रेग्नेंट महिला स्वस्थ है तो वैक्सीन लगवा सकती हैं. अगर उनके मन में वैक्सीन को लेकर कोई शंका है, तो अपने डॉक्टर से इस बारे में चर्चा कर सकते हैं. उनकी सलाह के अनुसार आप वैक्सीन लगवाएं.More Related News