
प्रेगनेंसी में कोरोना संक्रमण Pre-eclampsia होने का बढ़ाता है काफी जोखिम, रिसर्च
ABP News
शोधकर्ताओं ने इस हवाले से और रिसर्च की जरूरत बताई है ताकि कोविड-19 संक्रमण और प्री-एक्लेम्पसिया के बीच तंत्र को निर्धारित किया जा सके.
प्रेगनेंसी में कोरोना वायरस से संक्रमित होनेवाली महिलाओं को प्री-एक्लेम्पसिया होने का काफी अधिक खतरा रहता है. ये खुलासा वाएने स्टेट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन की हालिया रिसर्च में हुआ है. प्री-एक्लेम्पसिया को मेडिकल की भाषा में हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है और प्रेगनेंसी की पेचीदगी होती है. ये आम तौर पर प्रेगनेंसी का आधा चरण पार कर लेने या फिर डिलीवरी के ठीक बाद होता है. प्रेगनेंसी के 20वें सप्ताह में इसके विकसित होने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है और इस दौरान ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है.
प्रेगनेंसी में कोरोना संक्रमण से बढ़ता है प्री-एक्लेम्पसिया का जोखिम
More Related News