प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने राजनीतिक दलों को दिया 464.8 करोड़ रुपये चंदा, 72% भाजपा को मिला
The Wire
इलेक्टोरल ट्रस्टों द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई योगदान रिपोर्ट बताती हैं कि सबसे अमीर चुनावी ट्रस्ट प्रूडेंट ने 26 किश्तों में भाजपा को कुल 336.5 करोड़ रुपये का चंदा दिया, जबकि कांग्रेस को 16.5 करोड़ रुपये दिए, जो क्षेत्रीय दलों को दी गई राशि से भी कम है.
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2021-22 में प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने विभिन्न राजनीतिक दलों को 464.81 करोड़ रुपये का चंदा दिया. इसमें से सर्वाधिक 336.5 करोड़ रुपये का चंदा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिला.
निर्वाचन आयोग को सौंपी गई योगदान रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में ट्रस्ट को कॉरपोरेट घरानों सहित विभिन्न स्रोतों से 464.83 करोड़ रुपये प्राप्त हुए और उसने 464.81 करोड़ रुपये दान किए.
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को सबसे अमीर चुनावी ट्रस्ट में से एक माना जाता है. साल 2021-22 में उसने भाजपा को 26 किस्तों में कुल 336.5 करोड़ रुपये का चंदा दिया.
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), शिरोमणि अकाली दल (शिअद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), समाजवादी पार्टी (सपा), वाईएसआर कांग्रेस, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) को भी चंदा दिया जिसका अब भाजपा में विलय हो चुका है.