
प्रीति जिंटा ने शेयर की होली सेलिब्रेशन की फोटो, लिखा- हैप्पी होली पति परमेश्वर...
NDTV India
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से होली मनाते हुए फोटो शेयर की है जिसमें वह पति जेने गुडइनफ के साथ रंगों में रंगी नजर आ रही हैं. प्रीति (Preity Zinta) ने फोटो शेयर करते हुए प्यारा प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है- सभी को होली की शुभकामनाएं. रंगों का यह त्योहार हमारे जीवन में खुशी प्रदान करें, स्वास्थ्य और सकारात्मकता का रंग जोड़ दे. इस वर्ष महामारी के कारण होली मनाना थोड़ा अजीब लगता है ....
Happy Holi 2021: आज यानी 29 मार्च को होली (Holi 2021) है और पूरे देश होली का जश्न चालू है. रंगों के इस त्योहार (Festival of Colors) के मौके पर आम जन से लेकर सितारे तक अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से होली मनाते हुए फोटो शेयर की है जिसमें वह पति जीन गुडइनफ के साथ रंगों में रंगी नजर आ रही हैं. प्रीति (Preity Zinta) ने फोटो शेयर करते हुए प्यारा प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है- सभी को होली की शुभकामनाएं. रंगों का यह त्योहार हमारे जीवन में खुशी प्रदान करें, स्वास्थ्य और सकारात्मकता का रंग जोड़ दे. इस वर्ष महामारी के कारण होली मनाना थोड़ा अजीब लगता है ....More Related News