
प्रीतम मुंडे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से नाराज़ समर्थकों ने दिया इस्तीफा, पंकजा ने किया नामंज़ूर
ABP News
बीजेपी की केंद्रीय राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे आज अपनी छोटी बहन सांसद प्रीतम मुंडे के साथ बड़ी संख्या में मुंबई पहुंचे समर्थकों से मिलने सामने आईं.
मुंबई: केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में सांसद प्रीतम मुंडे को जगह मिलेगी, इसकी जोरदार चर्चा राजनीतिक गलियारों में थी. लेकिन प्रीतम की जगह मराठवाड़ा के डॉक्टर भागवत कराड को मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनाने की खबर ने मुंडे समर्थकों को नाराज कर दिया. 70 से ज्यादा समर्थकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफे के बीच उनकी बहन एवं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव पंकजा मुंडे ने नाराज समर्थकों से मुंबई में मुलाकात कर समर्थकों के इस्तीफे नामंजूर किए और साफ कहा कि उन्होंने कभी पद के लिए दबाव की राजनीति नहीं की. वे अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की तरह संघर्ष की राजनीति करती हैं और करती रहेंगी. बीजेपी की केंद्रीय राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे आज अपनी छोटी बहन सांसद प्रीतम मुंडे के साथ बड़ी संख्या में मुंबई पहुंचे समर्थकों से मिलने सामने आईं. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में सांसद प्रीतम मुंडे को पीएम मोदी मौका देंगे ऐसी अटकलें थीं. लेकिन महाराष्ट्र के मराठवाड़ा से और वंजारी समाज से आने वाले डॉक्टर भागवत कराड को मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री बनाया. जिसके बाद मुंडे समर्थकों में नाराजगी और तेज हो गई. देखते ही देखते 70 से ज्यादा अलग-अलग पदों पर काम करने वाले समर्थकों ने इस्तीफा दे दिया. जिससे यह सवाल पैदा हुआ कि क्या पंकजा मुंडे भी नाराज हैं. इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए मुंडे ने समर्थकों के इस्तीफे को आज नामंजूर करते हुए कहा कि वे गोपीनाथ मुंडे की तरह ही संघर्ष की राजनीति करती हैं. पद और सत्ता के लिए कभी दबाव की राजनीति नहीं की.More Related News