
प्रिया मलिक ने ओलंपिक में नहीं, विश्व कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड
The Quint
Priya Malik Gold Medal।प्रिया मलिक ने ओलंपिक में नहीं, विश्व कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड। कई लोगों ने शेयर की ये भ्रामक जानकारी। Priya Malik won gold in World Cadet Wrestling Championships,not in Olympics।Many shares misleading claim
कई यूजर्स सोशल मीडिया पर रेसलर प्रिया मलिक की एक फोटो शेयर कर उन्हें 2020 Tokyo Olympic में कुश्ती के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई दे रहे हैं. इस फोटो में प्रिया मलिक जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं.हालांकि, उन्होंने ये गोल्ड मेडल 2020 टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता है. उन्होंने 73 किग्रा भार वर्ग में बेलारूस की सेनिया पटापेविच को हराकर ये पदक अपने नाम किया.दावाकई सोशल मीडिया यूजर्स ने पहलवान को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी और दावा किया कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत को गौरवान्वित किया है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)कई जाने-माने नामों ने प्रिया मलिक को ओलंपिक गोल्ड जीतने पर बधाई दी. इनमें क्रिकेट कमेंटेटर रीमा मल्होत्रा, एफएमसीजी कंपनी पारले-जी, पॉलिटीशियन अल्का लांबा, आरजे सईमा और मिलिंद सोमन जैसे नाम शामिल हैं. पॉलिटीशियन तेजस्वी सूर्या और राइटर शोभा डे ने भी मलिक को बधाई देने के लिए ट्वीट किया था. हालांकि, बाद में उनके ट्वीट हटा लिए गए.सोशल मीडिया पर किए गए ऐसे ही दावों के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाखेल एवं युवा मंत्रालय, खेल विभाग ने प्रिया मलिक को विश्व चैंपियन बनने और भारत के लिए गोल्ड जीतने के लिए ट्वीट करके बधाई दी.खेल एवं युवा मंत्रालय ने दी बधाई(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)हमें Indian Express की एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें इस्तेमाल की गई फोटो में, वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीत मिलने के बाद उन्हें खुशी मनाते देखा जा सकता है.यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के ट्वीट से भी इस बात की पुष्टि होती है कि उन्होंने वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में गोलड मेडल जीता है.ADVERTISEMENTकई उन यूजर्स ने या तो अपने पोस्ट हटा लिए हैं या इसके बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है, जिन्होंने शुरुआत में मलिक को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई दी थी.मतलब साफ है प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News