
प्रिया प्रकाश वारियर शूटिंग के दौरान जोर से गिरीं जमीन पर, सेट पर मच गया हंगामा- देखें Video
NDTV India
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, यह जिंदगी किस तरह से मुझे धराशायी करती है, उसकी एक झलक है...
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह जल्द ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 'क्रैक' के साथ डेब्यू करने जा रही हैं, और वह नितिन के साथ नजर आएंगी. फिल्म का उनका पहला सॉन्ग भी रिलीज हो गया है और उनका अंदाज फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है. लेकिन प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 'क्रैक' फिल्म के गाने की शूटिंग कर रही हैं. वह इस वीडियो में भागते हुए आती हैं और नितिन की पीठ पर चढ़ जाती हैं. लेकिन न तो नितिन उन्हें सही से पकड़ पाते हैं और न ही प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) ही अपना बैलेंस बना पाती हैं.More Related News