
प्रिया प्रकाश वारियर ने कुछ ही सेकेंड में दिखाए 6 अलग-अलग लुक्स, वायरल हुआ विंक गर्ल का Video
NDTV India
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के नए अंदाज वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
विंक गर्ल यानी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) इन दोनों रूस में छुट्टियां बिता रही हैं. एक्ट्रेस वहीं से नए-नए अंदाज वाला वीडियो फैन्स के बीच शेयर कर रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने जो वीडियो बनाया है वो इस समय ट्रेंड में है. उनसे पहले कई अभिनेत्रियों ने इस पर वीडियो बनाया है. अब प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) ने भी अपने अलग-अलग लुक के कोलाज को वीडियो के माध्यम से पोस्ट किया है.More Related News