प्रिया अग्रवाल: घोड़ी पर सवार होकर मंडप पहुंचने वाली बिंदास दुल्हन
BBC
फ़रवरी की शुरुआत में हरियाणा के अंबाला में घोड़ी पर सवार होकर बारात निकालने वाली प्रिया अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था. भारत में दुल्हन का घोड़ी पर सवार होना बिल्कुल अनूठा मामला है.
इस महीने की शुरुआत में प्रिया अग्रवाल जब अपनी शादी के मंडप में सफ़ेद घोड़ी पर बैठकर पहुंचीं तो अचानक सुर्ख़ियों में आ गईं.
सुनहरे पीले रंग की साड़ी और लाल-पीले रंग की पगड़ी में काफ़ी ख़ूबसूरत लग रही प्रिया ने जमकर ठुमके लगाए. लेकिन भारत के पितृसत्तात्मक समाज की परंपराओं के लिहाज से उनका यह क़दम बिल्कुल हटकर था. अपनी शादी का जश्न मनाने के उनके इस तरीक़े ने यहां के रिवाजों पर क़रारा प्रहार भी किया.
27 साल की प्रिया अग्रवाल की यह अनूठी शादी, न केवल उनके गृहनगर अंबाला (हरियाणा) बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई.
घोड़ी पर बैठकर प्रिया अग्रवाल का जमकर नाचने, झूमने और हंसने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल हो गया. इस वीडियो में बैंड बाजे की धुनों पर उनके बारात में शामिल उनके परिजन और दोस्त भी उनके साथ जमकर नाचते दिखे.