
प्रियंका चोपड़ा संग जंजीर में काम करने के बाद आखिर राम चरण ने किसी बॉलीवुड फिल्म में क्यों नहीं किया काम? एक्टर ने किया खुलासा
ABP News
एसएस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर 25 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में राम चरण से लेकर पूरे कास्ट की एक्टिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
एसएस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में राम चरण अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में राम चरण के अलावा जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारे भी अपनी एक्टिंग के जादू से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म जंजीर (Zanjeer) में राम चरण ने प्रियंका चोपड़ा और अमिताभ बच्चन के संग काम किया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.
अब राम चरण से हाल ही में पूछा गया कि जंजीर के बाद उन्होंने कभी किसी और बॉलीवुड फिल्म में काम क्यों नहीं किया तो इस पर उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया. राम चरण ने रिप्लॉई करते हुए कहा- ये सब सिर्फ सहजवृति की ही बात होती है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं करना नहीं चाहता हूं. हिंदी की बहुत सारी फिल्में मैं देखता हूं और बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं.