![प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए मांगी मदद, वर्ल्ड लीडर्स से की अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/09484ee75c0e327093211525c45b6954_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए मांगी मदद, वर्ल्ड लीडर्स से की अपील
ABP News
प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल लेवल पर काम कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके यूक्रेन से आए लोगों की मदद करने के लिए कहा है.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. प्रियंका हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से नहीं हटती हैं. प्रियंका ग्लोबल लेवल पर काम कर रही हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वर्ल्ड लीडर्स से अपील करती नजर आ रही हैं. वह वीडियो में अपील कर रही हैं कि यूक्रेन से आए लोगों की मदद करें. प्रियंका यूक्रेन से आए लोगों की मदद करना चाहती हैं जिसके लिए वह गुहार लगा रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने विश्व के नेताओं से रूस-यूक्रेन संघर्ष से पैदा हुए ‘‘मानवीय और शरणार्थी संकट’’ से निपटने को लेकर मदद का अनुरोध किया. यूनीसेफ की सद्भावना दूत प्रियंका ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए वैश्विक नेताओं से पूर्वी यूरोप में संकट में सहयोग देने की अपील की और यूक्रेन से विस्थापित लोगों की मदद के लिए कदम उठाने को कहा.