
प्रियंका चोपड़ा ने भाई सिद्धार्थ के बर्थडे पर शेयर की बचपन की तस्वीर, इन प्यारे नोट के साथ किया विश
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने छोटे भाई सिद्धार्थ के बर्थडे पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की और उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. इसका साथ ही एक नोट भी लिखा है.
प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के जन्मदिन के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं पहली तस्वीर उनके बचपन की है और दूसरी तस्वीर में हाल की है, जिसमें सिद्धार्थ चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ दिखाई दे रहे हैं. बचपन की तस्वीर में, प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ चोपड़ा को एक साथ समुद्र की लहरों को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में, सिद्धार्थ और मधु को एक फूड ट्रक के बगल में पोज देते हुए देखा गया. फूड ट्रक के बोर्ड पर प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास का एक खास बर्थडे मैसेज लिखा हुआ है.More Related News