प्रियंका चोपड़ा को कैटरीना कैफ ने खास अंदाज में दी बर्थडे की बधाई, बोलीं- आपने हमेशा इंस्पायर किया
NDTV India
कैटरीना ने अपने पोस्ट में लिखा: प्रियंका की फायर और ड्राइव ने हमेशा मेरी लाइफ के अलग-अलग पड़ाव पर प्रभावित किया.
प्रियंका चोपड़ा आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. कैटरीना कैफ ने भी इस कड़ी में प्रियंका चोपड़ा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका की सोलो फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने प्रियंका के साथ लिए डांस क्लास के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वो प्रियंका चोपड़ा के बाद डांस करने से डरती थीं. कैटरीना ने अपने पोस्ट में लिखा: 'प्रियंका की 'फायर और ड्राइव' ने हमेशा मेरी लाइफ के अलग-अलग पड़ाव पर प्रभावित किया.' कैटरीना कैफ ने इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा संग कार ड्राइव और नाइट आउट्स के दिनों को भी याद किया.More Related News