
प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क के रेस्तरां में मिल रहे हैं Tequila वाले गोल गप्पे और क्रैब पूड़ी, देखें Inside Pics और Video
NDTV India
Priyanka Chopra Restaurant Inside Pics: फूड ब्लॉगर जोश बेकरमैन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के रेस्तरां का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लजीज व्यंजन दिखा रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में शानदार रेस्तरां 'सोना (Sona)' खोला है. कुछ समय पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने इसकी लॉन्च की तस्वीरें भी शेयर की थी और अब इसके चर्चे हर ओर हैं. हाल ही में इस रेस्तरां की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर आई हैं और यह भी पता चला है कि यहां पर बहुत ही मजेदार फ्यूजन डिशेश परोसी जा रही हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की भाभी डेनियल जोनस (Danielle Jonas) और उनकी बहन डिना डेलियासा गोनंस भी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Restaurant) के रेस्तरां में शानदार जायकों का लुत्फ उठाया.More Related News