![प्रियंका चोपड़ा की किरायेदार हैं जैकलीन फर्नांडिस, देसी गर्ल को देती हैं इतना किराया](https://c.ndtvimg.com/2021-02/8t0lapd_jacqueline-fernandez-priyanka-chopra_625x300_18_February_21.jpg)
प्रियंका चोपड़ा की किरायेदार हैं जैकलीन फर्नांडिस, देसी गर्ल को देती हैं इतना किराया
NDTV India
इस तरह जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का किराया जरूर सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों बच्चन पांडेय की शूटिंग कर रही हैं.
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर में अपनी अगली फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के साथ ही वह स्थायीन व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठा रही हैं. इस तरह वह शूटिंग के दौरान लोकल फूड को कतई मिस नहीं कर रही हैं. लेकिन इस बीच जैकलीन फर्नांडिस का किराये का मकान और किराया जरूर सुर्खियों में बना हुआ है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने अक्तूबर 2020 में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का फ्लैट किराये पर लिया था. बताया जा रहा है कि इस फ्लैट को उन्होंने तीन साल के लिए रेंट पर लियी है और इसका मासिक किराया 6.78 लाख रुपये है.More Related News