प्रियंका गांधी वाड्रा का नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज - 'विकास को छुट्टी पर भेजने का वक्त आ गया...'
NDTV India
Priyanka Gandhi Vadra targets PM Narendra Modi: प्रियंका गांधी वाड्रा ने रसोई गैस की कीमतों के साथ साथ महंगाई में हुए इजाफे के संदर्भ में यह ट्वीट किया था. सब्सिडी वाली रसोई गैस सहित सभी श्रेणियों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. दो महीनों से भी कम समय में दरों में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बढ़ती महंगाई और विकास के दावों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government)पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के राज में दो ही तरह का विकास हो रहा है और अगर यह विकास है तो इसे छुट्टी पर भेजने का समय आ गया है. प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री जी,आपके राज में दो ही तरह का विकास हो रहा है:एक तरफ आपके खरबपति मित्रों की आय बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ आमजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं. अगर यही विकास है तो इस विकास को अवकाश (छुट्टी) पर भेजने का वक्त आ गया है.' प्रियंका ने रसोई गैस की कीमतों के साथ साथ महंगाई में हुए इजाफे के संदर्भ में यह ट्वीट किया था. सब्सिडी वाली रसोई गैस सहित सभी श्रेणियों में एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर की कीमतों में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. दो महीनों से भी कम समय में दरों में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है.More Related News