प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी में,जिस महिला की साड़ी खींची गई उससे कहा-डरना मत
The Quint
Priyanka Gandhi met Victim Ritu singh Lakhimpur Khiri: UP Block Pramukh Election के दौरान महिलाओं की साड़ी खींचने और अभद्रता की घटना सामने आई थी. अब उस घटना के बाद महिलाओं से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi लखीमपुर खीरी पहुंची हैं
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Election) के दौरान हिंसा और महिलाओं की साड़ी खींचने और उनके साथ अभद्रता की घटना सामने आई थी. अब उस घटना के बाद उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लखीमपुर खीरी पहुंची हैं. प्रियंका गांधी ने लखीमपुर के पसगंवा गांव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रितु सिंह और उनकी प्रस्तावक अनीता यादव से मुलाकात की.(फोटो: @INCUttarPradesh)प्रियंका गांधी ने दोनों से मुलाकात कर कहा, "डरना नहीं है, हम आपके साथ हैं." अनीता से मुलाकात पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं महिला होने के नाते अनीता से मिलने आई हूं. यहां किसी दल के नाते नहीं आई. प्रियंका ने आगे कहा, "बीजेपी के गुंडों ने रीतू सिंह और अनिता यादव पर हमला किया था. इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए."(फोटो: @INCUttarPradesh)रितु सिंह और उनकी प्रस्तावक अनीता यादव ने भी प्रियंका से चुनाव के दौरान हुए बदसलूकी के बारे में बताया. क्या है पूरा मामला?दरअसल, उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान लखीमपुर खीरी के पसगवां में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के नामांकन के दौरान पहले तो समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रितु सिंह की प्रस्तवाक अनीता यादव का एक वीडियो सामने आया जिसमें दो लोग उनकी साड़ी पकड़कर उन्हें खींच रहे हैं. उसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें कई लोग रितु सिंह को नामंकन करने से रोक रहे थे, जिसमें उनके साथ भी अभद्रता की गई और साड़ी खींचने का मामला सामने आया. इस मामले में 6 पुलिस वाले सस्पेंड किए गए हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), पसगवां थाना प्रभारी (एसएचओ), चौकी प्रभारी एक इंस्पेक्टर और तीन सब-इंस्पेक्टर समेत कुल छह पुलिसवालों को निलंबित किया गया है. साथ ही इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी की भी खबर है. बता दें कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी यूपी के तिन दिवसीय दौरे पर हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News