
प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा- हर महीने बढ़ रही है रसोई गैस की कीमत, गन्ने का रेट 3 साल से क्यों नहीं बढ़ा?
ABP News
प्रियंका ने कहा, सरकार हर महीने एलपीजी (LPG) के दाम बढ़ा रही है और पेट्रोल व डीजल की कीमतें तीन-चार महीनों में 60 से 70 बार बढ़ चुकी हैं. लेकिन तीन सालों से किसानों के लिए गन्ने की कीमतें नहीं बढ़ीं.
Priyanka Gandhi on Sugarcane Price: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने किसानों से गन्ने की खरीद का मूल्य बढ़ाने का सरकार से आग्रह करते हुए गुरुवार को कहा कि पिछले तीन सालों में इन कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है जबकि रसोई गैस, पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार हर महीने एलपीजी के दाम बढ़ा रही है और पेट्रोल व डीजल की कीमतें तीन-चार महीनों में 60 से 70 बार बढ़ चुकी हैं. प्रियंका गांधी ने हैशटैग 'महंगे दिन' और 'गन्ने के दाम बढ़ाओ' के साथ ट्वीट किया, ''लेकिन तीन सालों से किसानों के लिए गन्ने की कीमतें नहीं बढ़ीं.''More Related News