
प्रियंका गांधी का तंज, कहा- पीएम-सीएम सब बीजेपी के फिर भी विकास नहीं, 30 सालों से सिर्फ जाति और धर्म की राजनीति
ABP News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि पहले आपने बीएसपी (BSP) को आजमाया, फिर समाजवादी पार्टी (SP) और अब बीजेपी (BJP) पिछले पांच सालों से सत्ता में है लेकिन कोई काम नहीं हुआ है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी समेत विरोधी दलों पर जाति और धर्म (Caste And Religion) की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की निराशाजनक स्थिति के लिए जाति और धर्म की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विकास के केवल बड़े दावे किए गए लेकिन पिछले 30 सालों से केवल जाति और धर्म की राजनीति हो रही है. बलरामपुर में कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी कटाक्ष किया कि वह राज्य के किसानों के सामने आवारा पशुओं की वजह से पैदा हुई समस्या से अनजान हैं. उन्होंने बीजेपी पर विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सब बीजेपी के हैं लेकिन यहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों हुई और जवाब दिया कि इसका सीधा जवाब है कि पिछले 30 वर्षों से जाति और धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है.
30 सालों से केवल जाति और धर्म की राजनीति- प्रियंका