प्रियंका का ऐलान, यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस
The Quint
priyanka gandhi/प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट देगी. प्रियंका ने यह ऐलान लखनऊ में किया.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ऐलान किया है कि पार्टी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी. प्रियंका ने कहा कि आगे हम महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी तक करने का विचार करेंगे.ADVERTISEMENTमहिलाओं से राजनीति में आने की अपीलप्रियंका गांधी ने लखनऊ में महिलाओं से राजनीति में अपील की. उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं का संघर्ष दुख दर्द समझती हूं, इसलिए चाहती हूं कि महिलाएं आए राजनीति में आएं. प्रियंका ने कहा कि ये निर्णय उन सभी महिलाओं के लिए हैं, जो सघंर्ष कर रही हैं.प्रियंका ने कहा, 'यह निर्णय यूपी की उन सभी महिलाओं के लिए हैं, जो बदलाव चाहती है जो न्याय चाहती, जो एकता चाहती, जो चाहती हैं कि आपका प्रदेश आगे बढ़े. आपकी सुरक्षा कोई नहीं करने वाला है. आप राजनीति में आओ मुझ से कंधे से कंधा मिलाओ.'' आज घृणा का बोलबाला है, नफरत का बोलाबाला है. ये गलत है, इसे महिलाओं ही बदल सकती हैं. करुणा भाव, दृढता सबसे ज्यादा महिलाओं में हैं.यूपी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधीमेरा बस चलता तो महिलाओं को 50 फीसदी भागीदारी देती- प्रियंकाक्या कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भी इस फॉर्म्यूले को लागू करेगी? इसपर प्रियंका ने कहा कि मेरा बस चलता तो मैं महिलाओं की 50 फीसदी हिस्सेदारी देतीं. प्रियंका ने कहा कि यूपी में अगर महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो राष्ट्रीय स्तर पर भी भागीदारी बढ़ेगी. प्रियंका ने कहा, ''इस फैसले के पीछे मुख्य सोच है कि महिलाएं एकजुट होकर फोर्स नहीं बन पा रही हैं. उनको जातियों और धर्मों में बांटा जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां सोचती हैं कि गैस सिलेंडर देकर, 2000 रुपये देकर महिलाओं को खुश करे देंगे. महिला का संघर्ष बहुत लंबा और गहरा है, जब तक हम समझेंगे नहीं कि हमें एकजुट होकर ये संघर्ष करना है, तब तक हमारे समाज में, राजनीति में बदलाव नहीं आ सकता है.''(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...