प्रिंस फ़िलिप: ब्रिटेन में बेहद सम्मानित शख़्सियत रहे
BBC
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का 60 साल तक निभाया साथ. संभाली नौसेना की कमान.
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पति ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा राजकुमार फ़िलिप पिछले साठ बरस से अपनी पत्नी का लगातार साथ निभाते रहे और इसी वजह से वे ब्रिटेन में एक बेहद सम्मानित शख़्सियत रहे. निश्चित तौर पर ये एक पुरूष के लिए मुश्किल भूमिका थी ख़ासकर उसके लिए जो विभिन्न विषयों पर गहरी पकड़ रखता हो और जिसके हाथ में नौसेना की कमान रही हो. शायद ये राजकुमार फ़िलिप के व्यक्तित्व की ताक़त थी कि वे बेहद प्रभावशाली तरीक़े से रानी का साथ निभाते रहे ताकि वे अपनी ज़िम्मेदारियों को ठीक से पूरा कर सकें. एक महिला संप्रभू के सहयोगी के तौर पर राजकुमार फ़िलिप के पास संवैधानिक शक्तियां तो नहीं थीं लेकिन राजशाही के इतने क़रीब भी कोई और नहीं था. प्रिंस फ़िलिप का जन्म 10 जून 1921 को ग्रीस के कोर्फू़ द्वीप में हुआ हालांकि उनके जन्म प्रमाण पत्र पर जन्मदिन के तौर पर 28 मई 1921 दर्ज है क्योंकि उस समय तक ग्रीस ने ग्रेगोरियन कैलेंडर नहीं अपनाया था.More Related News